पवई विधानसभा के युवाभाजपा नेता पुष्पेंद्र पटेल अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शासकीय महाविद्यालय पवई ने बुधवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नौ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने एवं उनकी उपलब्धियों को लेकर एक प्रेस वार्ता आयोजित की,
जिसमें उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना,आयुष्मान योजना,लाडली बहना योजना किसान कल्याण योजना सहित गरीबों युवाओं के लिए चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का बखान किया |
उन्होंने कहा कि मैं सन 2003 बीजेपी पार्टी में अनेक दायित्वो का निर्बहन सच्ची निष्ठा के साथ करता चला आ रहा हु वर्तमान में शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति का अध्यक्ष हूं मेरा प्रयास है कि महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का भी लाभ मिल सके ।पवई से राम सिंह की रिपोर्ट