रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। मूंग उपार्जन को लेकर दिन प्रतिदिन नर्मदापुरम जिले का किसान चिंतित हो रहा है इस मुख्य विषय को लेकर क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन की मुलाकात जिला कलेक्टर नीरज सिंह के साथ संपन्न हुई। जिसमें किसानों की मूंग की फसल विक्रय हेतु स्लाइड सिस्टम में खसरा एवं मूंग बिक्री हेतु पोर्टल पर मात्रा ना होना एवं सत्यापन नहीं दिखाना । सरकार ने जिस प्रकार सैटेलाइट को महत्वता सत्यापन के लिए दे रही है और जो कि सही से सत्यापन नहीं दर्शा रहा है तो संगठन ने कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह से अनुरोध किया है कि राजस्व अमले को अभी भी किसानों के खेतों में भेजकर जो अवशेष खेतों में बकाया है ,और जो बखरनी के उपरांत भी मूंग उग रही है वह एक जीता जागता सत्यापन है कि किसानों ने अपने खेतों में मूंग की फसल लगाई थी। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा विश्वास दिलाया गया कि तत्काल राजस्व टीम गठित कर सर्वे कराया जाएगा एवं शुक्रवार तक मूंग खरीदी को लेकर काफी स्थितियां सामान्य हो जाएंगी। एक हफ्ते में किसानों की समस्याएं मूंग खरीदी को लेकर दुरुस्त नहीं की जाती तो किसानों के साथ मिलकर क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन आंदोलन के रूप में अपनी समस्याओं को बड़ी मजबूती के साथ रखेगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।