कटनी मध्य प्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाथ ठेला फेरीवाले रिहाडी वालों की 29 मई को भोपाल में आयोजित हुई प्रदेश स्तरीय महापंचायत में नगरीय निकायों द्वारा की जाने वाली वसूली पर रोक लगाने की घोषणा की थी। जिसका अमल नगर पालिक निगम सीमा में शुरू हो गया है। नगर पालिक निगम के प्राधिकार अधिकारी बाजार शाखा ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार निगम आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे द्वारा निगम सीमा अंतर्गत उक्त व्यवसायियों से की जाने वाली वसूली शुल्क पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। जिससे कि अब रोड में फेरी लगाने वाले छोटे छोटे व्यापारियों को नगर निगम में दी जाने वाली शुल्क से छुटकारा मिल जाएगा।