तामिया के कुआ बादला के पास आज एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने शराब के नशे में राह चलते युवक को जोरदार टक्कर मारदी जिससे प्रतापगढ़ बादला निवासी युवक विकास पिता लष्मन कुमरे उम्र 25 को जोरदार टक्कर मारदी जिससे युवक को गंभीर चोट आई बही बाइक सवार युवक को भी चोट आई जिन्हें तामिया हॉस्पिटल लाया गया प्राथमिक उपचार किया गया
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*