ब्लॉक स्तरीय आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम संपन्न
आयुष्मान कार्ड वितरण का ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम जबेरा मंगल भवन में आयोजित हुआ जिसमे स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्केल सेल एनीमिया उन्मूलन अभियान एवं एक करोड़ आयुष्मान कार्ड का वितरण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किया गया सभी ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को सुना इसके उपरांत जबेरा में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाव सिंह लोधी के द्वारा भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताते हुए आयुष्मान कार्ड का वितरण किया बीएमओ डॉक्टर डी के राय ने भी आयुष्मान कार्ड से होने वाले लाभ व जांच के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक के पिता पूर्व शिक्षक भावसिंहलोधी,तहसीलदार विवेक व्यास,रूपेश सेन,विनोद मलेया,सरपंच शिवलाल धुर्वे,बद्री खरे,सुरेंद्र तिवारी,राजेश सिंघई, पीडी प्रजापति,भगवत राय, बीएमओ डॉ डी के राय, बीपीएम मुकेश डावर, डेरिक ब्राउन,सचिव कलु यादव,एकाउंटेंट किशोरी सेन, सहित बड़ी संख्या में स्वास्थकर्मी, ब आशा कार्यकर्ता सहित आयुष्मान हितग्रहियो की उपस्थिति रही।