रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय नर्मदापुरम की पहली सिटी मजिस्ट्रेट व डिप्टी कलेक्टर संपदा सराफ ने शहर की बिगड़ी हुई यातायात व्यवस्था को सुधार के लिए शुक्रवार को पत्रकारों के साथ बैठक लेकर सुझाव मांगे। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट संपदा सराफ ने बताया कि शहर नर्मदापुरम की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए क्या किया जा सकता है, इस पर आप सभी पत्रकार अपने सुझाव दें। उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि नर्मदापुरम शहर में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। दुकानों के सामने सड़क तक सामग्री रखकर अतिक्रमण होने से यातायात बाधित हो रहा है। शहर में ट्रैफिक पुलिस से पार्किंग के लिए स्थान निर्धारित करने के लिए कहा गया है। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से शहर विकास हेतु आए सुझाव पर कार्य कराने की बात कही। नालों सहित पक्के अतिक्रमण संबंधित विषयों पर भी चर्चा की गई। पत्रकारों ने अवगत कराया कि शहर में बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान 100 फ़ीसदी जगह पर निर्माण हो रहे हैं। जिसमें पार्किंग की व्यवस्था के लिए जगह नहीं छोड़ी जा रही है। जिससे सड़क पर पार्किंग होने से यातायात अवरोध होता है और वाद-विवाद का माहौल भी निर्मित होता है। इसी प्रकार शहर की होटलों, लॉज और नर्सिंग होम के सामने भी पार्किंग नहीं होने से सड़क पर वाहन खड़े किए जाते हैं। इस विषय पर नगर पालिका की लापरवाही भी है जो की निर्माण की परमिशन देती है लेकिन निर्मित भवनों का निरीक्षण नहीं करती है। बैठक में पत्रकारों ने अपने अपने नजरिए से शहर को व्यवस्थित करने संबंधी जानकारी और सुझाव सिटी मजिस्ट्रेट संपदा सराफ को दिए। रेलवे स्टेशन रोड सड़कों पर खड़े वाहन होने से यातायात बाधित होने का विषय भी मीडिया ने रखा। यहां पर प्रतिष्ठानों के सामने वाहन पार्किंग की भी जगह नहीं छोड़ी गई है।
सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती सराफ ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के अंदर इन सुझावों पर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस दौरान आए हुए सुझावों को उन्होंने सार्थक बताया।
जिन चौराहों और शहर के मुख्य मार्ग का विषय सामने आया उनमें शहर के जय स्तंभ चौक, इंदिरा चौक सतरास्ता, जिला अस्पताल के सामने एकता चौक, मोरछली चौक, सराफा चौक सहित शहर के अन्य वयवस्तम मार्ग पर यातायात मेंं रूकावट और इसके दायरे मेें आने वाले अतिक्रमण तथा मार्ग पर रखे हुए सामान के संबंध में विचार सामने आए। कुछ स्थानों पर जो जाम की स्थिति बनती है उस पर सुधार की अपेक्षा की गई। श्रीमति सराफ ने कहा कि घरों के सामने सड़क पर लंबे समय से खड़े हुए फोर व्हीलर मालिको को नोटिस दिया जाएगा और वाहनों पर नोटिस चस्पा किया जाएगा। शहर की यातायात व्यवस्था और आक्रमण को लेकर विधायक जी के साथ भी बैठक हो चुकी है। अब व्यापारियों के साथ बैठक होगी। मार्केट में दुकानों के सामने सफेद पट्टियां डालकर उससे आगे दुकान का सामान रखने पर जुर्माना लगाया जाएगा और जब्ती की कार्रवाई होगी।बारातघर, हॉस्पिटल, होटल के सामने पार्किंग नहीं होने दी जाएगी। जल्द ही कार्यवाही शुरू होगी। इस इस दौरान जिला अस्पताल के सामने रेडक्रॉस की दुकानों के सामने फुटपाथ पर दुकान द्वारा किए गए कब्जा सहित पक्की दुकान बनाने का मामला भी बैठक में उछला। मीडिया द्वारा वेस्टिंग का पालन नहीं किए जाने की बात भी कही जिस पर श्रीमती सराफ ने बताया कि नए निर्माण कार्यों में जांच की जाएगी कि वाटर हार्वेस्टिंग क्यों नहीं किए जा रहे हैं अर्थात वाटर हार्वेस्टिंग समस्त निर्माण कार्यों में किया जाना आवश्यक है।