रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनी मालवा। भारतीय किसान संघ सिवनी मालवा द्वारा किसानो कि विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा जिसमें मांग कि गई है कि –
1- ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी में जो तुलाई के लिए 50 किलो बैग में छोटे कांटों से हाथ तुलाई का निर्णय लिया गया है वह अनुचित है उसे तत्काल निरस्त किया जाए।
2- मूंग खरीदी में सिर्फ और सिर्फ केवल प्लेट कांटे से ही तुलाई की जाए।
3- सभी तुलाई केंद्रों पर प्लेट कांटों की जांच सुनिश्चित की जाए।
4- जिला सहकारी बैंक शाखा बानापुरा एवं शिवपुर द्वारा किसानों को ₹5000 से ₹10000 तक का नगद भुगतान किया जा रहा है किसानों की आवश्यकता को देखते हुए कम से कम दो लाख तक का भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जावे।
5- वर्तमान में फसल बीमा आया है जिस की सूची सभी बैंकों में एवं सहकारी समितियों में तत्काल चस्पा की जाए।
6- जिला सहकारी बैंक शाखा शिवपुर के प्रबंधक महेश कुमार चौबे के द्वारा अभी भी किसानों से अभद्र व्यवहार किया जा रहा है अगर किसान ज्यादा पैसों की मांग करते है तो प्रबंधक के द्वारा कहा जाता हैं कि मेरा ट्रांसफर करवा दो मुझे नौकरी नहीं करना है।
7-धान की फसल को देखते हुए कृषि पंप की बिजली 10 घंटे अनिवार्य रूप से देना सुनिश्चित किया जाए।
8- ग्रामीण क्षेत्रों पर 8 से 10 घंटे बिजली प्राप्त हो रही है उसे 24 घंटे उपलब्ध कराई जाए।
9-कृषि उपज मंडी बानापुरा में विक्रय हेतु दो-तीन छोटे किसानों का अनाज एक ही ट्राली में कटियो लाने पर व्यापारी द्वारा ट्राली में से सारी कटिया नीचे उतराई जाती है इसके बाद भाव किया जाता है फिर किसानों को पुनः ट्राली में चढ़ाना पड़ता है ट्रालीयों में ही माल देखकर भाव किया जावे। खराब होने पर रिजेक्ट कर दिया जाए।
भारतीय किसान संघ की उक्त मांगों को 4 दिन के अंदर निराकरण नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जगदीश पाटिल,शंकर सिंह पटेल,रामेश्वर जाट,केके मालवीय, राकेश राठौर, अलताप लौवंशी, शकील खान एवं किसान उपस्थित रहे।