कटनी (30 जून)- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कल शहडोल में आयुष्मान कार्ड वितरण एवं सिकल सेल ऐनीमिया उन्मूलन मिशन-2047 के शुभारंभ किये जाने के अवसर पर कटनी जिले की सभी ग्राम पंचायतों में आयुष्मान ग्राम सभा के नाम से विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा।
कलेक्टर अवि प्रसाद ने आयुष्मान ग्राम सभाओं में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के शहडोल में आयोजित कार्यक्रम का लाइव वेब कास्ट करने और ग्राम सभाओं में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आयुष्मान योजना के हितग्राहियों को पीवीसी कार्ड वितरित कराने के निर्देश दिए हैं। पीवीसी कार्ड वितरण करते समय हितग्राहियों की ई-केवायसी ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा की जायेगी।
विशेष ग्राम सभाओं में आयुष्मान योजना से लाभांवित हितग्राहियों द्वारा अपने अनुभव साझा किये जायेंगे। कलेक्टर श्री प्रसाद ने इस अवसर पर आयुष्मान भारत योजना के सभी हितग्राहियों के नामों का वाचन करने तथा आयुष्मान भारत योजना के लाभों की जानकारी आमजन को देने की हिदायत दी है।
आयुष्मान ग्राम सभाओं के आयोजन के एक दिन पहले स्थानीय नागरिकों को ग्राम सभा में उपस्थित होने घर-घर जाकर आमंत्रित किया जायेगा। आयुष्मान ग्राम सभाओं के समापन पर धन्यवाद प्रस्ताव रखा जायेगा। इसमें उन लाभार्थियों के हस्ताक्षर होंगे, जिनका आयुष्मान भारत योजना के तहत उपचार हुआ है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा है कि जिले में प्रभावी ग्राम सभायें आयोजित करने वाली दस ग्राम पंचायतों को जिला स्तर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
नगरीय निकायों में भी होंगे कार्यक्रम
आयुष्मान कार्ड वितरण एवं सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन-2047 का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शहडोल में शुभारंभ किये जाने के अवसर पर आज जिले की सभी नगरीय निकायों क्रमशः नगर निगम कटनी और नगर परिषद कैमोर, बरही और विजयराघवगढ़ में भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। आयुष्मान ग्राम सभाओं की तरह नगरीय निकायों में आयोजित किये जाने वाले इन कार्यक्रमों में भी आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के नामों का वाचन होगा तथा नागरिकों को योजना के लाभ बताये जायेंगे। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हितग्राहियों को पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरित किये जायेंगे। कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में शहडोल में आयोजित कार्यक्रम का लाइव वेब कास्ट भी किया जायेगा। कार्यक्रमों में लाभार्थी अपने अनुभव साझा करेंगे। कार्यक्रमों में धन्यवाद प्रस्ताव भी रखा जायेगा। इसमें आयुष्मान योजना के तहत उपचार का लाभ प्राप्त कर चुके हितग्राहियों के हस्ताक्षर करेंगे। प्रभावी कार्यक्रम करने वाले तीन नगरीय निकायों को जिला स्तर पर पुरस्कृत भी किया जायेगा। कार्यक्रमों के एक दिन पहले आशा एवं ऊषा कार्यकर्ताओं के माध्यम से आयुष्मान योजना के हितग्राहियों को कार्यक्रमों में शामिल होने घर-घर जाकर आमंत्रितकिया जायेगा।
जिले मे 3 लाख से अधिक पीवीसी कार्डों का होगा वितरण
आयुष्मान योजना के अंतर्गत आज नगर निगम कटनी अंतर्गत 19 हजार 737, नगर परिषद कैमार 1632, नगर परिषद बरही 1631, नगर परिषद विजयराघवगढ़ में 1270, जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा 60 हजार 570, जनपद पंचायत बड़वारा 53 हजार 72, जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ 49 हजार 332, जनपद पंचायत बहोरीबंद 49 हजार एक, जनपद पंचायत रीठी 35 हजार 133, जनपद पंचायत कटनी 29 हजार 361 कुल 3 लाख 739 पी.वी.सी कार्डाे का वितरण किया जायेगा।