लगातार बारिश के कारण न्यूटन नगर पालिका के सामने बने आवासों में भरा पानी।कई बार शिकायत करने पर भी कोई उचित प्रयास नई किए गए जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं ।हर साल यही स्थिति बनी हुई है। घरों में पानी घुसने से स्थानीय रहवासियों
को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है गंदी नालियों का पानी उनके घरों में घुसता है कुछ ही दूर पर नगर पालिका परिषद है पर कितने वर्षों में उनका ध्यान केंद्रित नहीं हो पा रहा है स्थानीय रहवासियों ने प्रशासन एवं अधिकारियों से मांग की है कि जल्द उनकी शिकायत का निवारण किया जाए।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*