मध्यप्रदेश शासन की मुख्यमंत्री कन्या विवाह / निकाह योजना में सामूहिक विवाह कार्यक्रम कर शासन गरीब कन्याओं के विवाह का बीड़ा उठा रही है । जिसको लेकर आज कटनी जिले के रीठी जनपद के मंगलभवन मैं दुल्हा दुल्हन की वेश भूसा से सुसज्जित वर वधु ने पूरे हिंदू रिति रिवाजो और मंत्रउच्चारण के साथ सात फेरे लेते हुए ,एक दूसरे को वरमाला पहनाई व अपने नए जीवन की शुरुआत की ।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह सामूहिक कार्यक्रम आयोजन मैं 19 वर वधु ने सात फेरे ले एक दूसरे को वरमाला पहनाकर अपने दांपत्य जीवन का भार उठाने की कसमें खाई
व एक जोड़े का निकाह संपन्न हुआ । विवाह के बाद सभी जोड़ों ने वरमाला पहने हुए महाराजा उसी में बैठकर अपने परिवार के साथ फोटो भी खिंचवाई ।
हरिशंकर बेन