कटनी नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने अत्यधिक बारिश होने के कारण विभिन्न स्थानों में शहर के जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है। जिससे निपटने के लिए महापौर श्रीमती सूरी स्वयं वार्डों का दौरा कर अधिकारियों को समस्या के अविलंब निदान करने निर्देश प्रदान किए। वार्ड नंबर 16 रफी अहमद किदवई वार्ड की जागृति कॉलोनी एवं एनसीसी रोड में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई थी। जिससे निपटने के लिए महापौर ने स्वयं स्थल का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारी सुनील सिंह को अविलंब जल निकासी के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास यह है। कि शहर में कहीं भी जलभराव की स्थिति निर्मित नहीं होने पाए। साथ ही अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि समय रहते पानी निकासी के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं किए गए उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त एक्शन लेने की बात भी कही है। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य खुशबू अनिरुद्ध नारायण सोनी प्रभारी अधिकारी सुनील सिंह सहित वार्ड के नागरिक उपस्थित रहे।