कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद के आदेश एवं मार्गदर्शन में प्रदेश के एकमात्र जैविक कृषि पाठशाला नैगवां मैं कृषकों को जैविक कृषि का प्रशिक्षण होना शुरू हो गया है मंगलवार को मध्यप्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही स्व सहायता समूह की महिलाओं ने जैविक कृषि पाठशाला नैगवां का भ्रमण किया। जहां पाठशाला के प्रशिक्षक रामसुख दुबे ने जैविक कृषि पाठशाला की कार्यप्रणाली विभिन्न जैविक खाद एवं कीटनाशकों को बनाने तथा फसलों में उपयोग का तरीका बतलाया। नाडेप टांका खाद नेपियर घास आदि का अवलोकन कराया गया। इसके बाद महिलाओं को तेवरी स्थित श्याम श्री गौरक्षण संस्था एवं जैविक कृषि फार्म का अवलोकन कराया गया जहां केंचुआ खाद निर्माण की सामान्य एवं चार गड्ढा विधि प्रकाश खाद एवं ईंधन के लिए बायोगैस संयंत्र गौशाला गोमूत्र एकत्रित करने का तरीका गायों की विभिन्न नस्लों का अवलोकन तथा दुग्ध उत्पादन एवं उन में होने वाले रोग तथा नियंत्रण की जानकारी कृषक पवन पांडे द्वारा दी गई मक्का एवं चारा तथा सब्जियों का अवलोकन कराया गया संस्था के कर्मचारी सुनील रजक अरुण रजक तथा अनुपम पांडे ने भ्रमण में सहयोग किया।