बीते सोमवार की सायं घर से खतों की ओर निकले युवक की ओर निकले 40 वर्षीय ग्रामीण की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई
। परिजनों और ग्रामीणों की खोजबीन के बाद ग्रामीण युवक का शव खेतों की ओर पगडंडी पर रक्त रंजित अवस्था में मिला। ग्रामीण का गला धारदार हथियार से काटा गया था। गले पर कुल्हाड़ी से हमले के निशान मिले हैं। मंगलवार की सुबह शौच क्रिया को गए ग्रामीणों ने जब शव देखा तो गांव में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक कन्नौज जिले की तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गांव धरमंगदपुर गांव निवासी 40 वर्षीय मनोज गांव में खेती वारी करके अपने परिवार का पेट पालता था। मनोज की पत्नी ने बताया कि बीते सोमवार की सायं मनोज खेतों की ओर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। देर रात तक जब मनोज घर वापस नहीं लौटे तो परिजनो को चिंता हुई। इसके बाद ग्रामीणों के साथ मनोज की खोजबीन की गई। लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका। मनोज के घर से लापता होने के कारण मनोज के परिजनो को अनहोनी की चिंता सताने लगी। मंगलवार की सुबह शौच क्रिया को निकले गांव के ग्रामीणों ने इसी दौरान जब एक युवक को खेतों की पगडंडी की ओर लहूलुहान पड़ा देखा तो गांव में सनसनी फैल गई। मनोज के घर पर भी जब घटना की जनकरी हुई तो परिवार के लोग भी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।
यहां पहुंचने पर खेत में पड़े युव क की पहचान परीजनों ने मनोज के रूप में की। इसके बाद तो मनोज के परिजनों के रोने बिलखने का सिलसिला शुरू हो गया। आपको बता दें कि ग्रामीण मनोज का धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई थी।
घटना की सूचना पर तिर्वा कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई। मनोज के शव को पीएम के लिए कन्नौज जिला अस्पताल भेजा गया है।
घटना को लेकर ग्रामीण और मृतक के परिजनों को घटना कैसे हुई, क्या हुआ, किसने घटना को अंजाम दिया,, कुछ भी पता नही है।
फिलहाल पुलिस मामले में संजीदगी बरतते हुए घटना के मामले की जांच शुरू कर चुकी है।
कोतवाली प्रभारी का कहना है कि अभी कुछ भी कहना बेबुनियाद होगा। जांच शुरू करा दी गई है, जल्द ही घटना का पर्दा फाश कर दिया जाएगा।
फिलहाल मृतक की पत्नी का हाल बेहाल है। परीजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी था। वहीं घटना से ग्रामीण दहशत में हैं।