रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। सोमवार को नगर पालिका अमृता सभाकक्ष में नगर पालिका अधिकारी कर्मचारियों की आपदा प्रबंधन,अतिक्रमण, टीएल एवं जनसुनवाई केे प्रकरणों तथा पूर्व में दिए गए निर्देषों की समीक्षा बैठक नपा उपाध्यक्ष अभय वर्मा एवं नवनीत पाण्डेय मुख्य नगर पालिका अधिकारी नर्मदापुरम् द्वारा ली जाकर किया गया निर्देषित और
नर्मदापुरम् में आपदा प्रबंधन 2023 अंतर्गत अतिवृष्टि के दौरान् नगरीय क्षेत्र के निचले हिस्सों में जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए दिनांक 20-05-2023 को नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति नीतू यादव एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पाण्डेय द्वारा दिए गए निर्देषों के पालन तथा टी.एल. एवं जनसुनवाई के शेष प्रकरणों के निराकरण कर समाप्त किए जाने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पाण्डेय एवं नपा अध्यक्ष श्रीमति नीतू यादव द्वारा नगरपालिका अधिकारी/कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली गई। समीक्षा बैठक में सर्व प्रथम विगत दिवस न्यूज पेपर में प्रकाषित शिकायत ’’नगरपालिका के कर्मचारी द्वारा आईपीएल का सट्टा खिलाने हेतु कार्यालय में 1 माह तक अनुपस्थित रहने की दशा में भी अधिकारियों की मिलीभगत से अनुपस्थित अवधि का वेतन आहरण किए जाने के संबंध की समीक्षा की गई जिसमें पाया गया कि गगन सोनी संविदा कर्मी एवं दीपक बोहरे भृत्य विगत माह कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए । समीक्षा में गगन सोनी द्वारा बताया गया कि उसके दादा का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब होने से उसके द्वारा कार्यालय में अवकाश आवेदन प्रस्तुत किया गया था। गगन सोनी के तथ्य की जॉच हेतु कार्यालय अधीक्षक को निर्देषित किया गया कि अवकाश अवधि में गगन सोनी के दादा के स्वास्थ्य संबंधी दस्तावेज एवं डॉक्टर की जॉच रिपोर्ट इत्यादि की जॉच कराई जावे। एवं दीपक बोहरे द्वारा विगत माह बिना किसी सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित है, अनुपस्थिति की दशा में नगरपालिका द्वारा दीपक बोहरे का वेतन आहरण नहीं किया गया है । दीपक बोहरे भृत्य को नोटिस दिया जाकर यथास्थिति की जॉच की जावे। यदि स्पष्टीकरण का जबाब संतोशप्रद नही पाया जाता है तो संबंधित कर्मचारियों की सेवा समाप्त किए जाने के निर्देष प्रसारित किए जावे। अतिक्रमण शाखा के प्रभारी राजेन्द्र पालीवाल समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहने तथा श्री पालीवाल द्वारा नगरीय क्षेत्र के स्थाई तथा अस्थाई अतिक्रमण को हटाने में किसी तरह की रूची नहीं लिए जाने के आदेश निर्देश की अवहेलना तथा नगरीय क्षेत्र के अतिक्रमण की स्थिति यथावत पाई जाने के कारण कार्यालय द्वारा पूर्व में भी कारण बताओ सूचना पत्र दिए जाने उपरांत भी अतिक्रमण संबंधी कार्य में किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रीया नहीं होने से राजेन्द्र पालीवाल को अंतिम नोटिस जारी करने उपरांत निलंबन के निर्देश प्रदान किए गए। राजेन्द्र पालीवाल के स्थान पर सुनील राजपूत सहायक अतिक्रमण दल को अतिक्रमण दल का प्रभार सौपते हुए नगरीय क्षेत्र के समस्त चौक-चौराहों एवं प्रमुख मार्गों के स्थाई तथा अस्थाई अतिक्रमण हटाने फल एवं सब्जी ठेलों को व्यवस्थित अपने निर्धारित स्थान पर लगाने के निर्देश प्रसारित किए गए हैं।
आपदा प्रबंधन अंतर्गत प्रदत्त निर्देषों की समीक्षा की गई जिसकी सम्पूर्ण तैयारी हेतु अधिकारियों से जानकारी चाही गई जिसके दौरान् अतिवृष्टि के दौरान् नगरीय क्षेत्र के संभावित बाढ़ से निपटने हेतु आवष्यक सामग्री क्रय किए जाने हेतु वार्षिक टैण्डर एवं पर्चेसिंग आर्डर इत्यादि की जानकारी ली गई। जिसमें शेष रहे कार्यों के वार्षिक टैण्डर आमंत्रित किए जाने निर्देश प्रसारित किए गए । आगामी बारिश को ध्यान मे रखते हुए निचली बस्ती के परिवारों को रूकने हेतु 7 केन्द्रों पर समुचित बिजली, पानी, ठहरने की व्यवस्था का जायजा लिया गया। निचली बस्ती में मुनादी कराए जाने के निर्देश प्रसारित किए गए।
साथ ही सायरन लगाए जाने वाले स्थलों की जानकारी ली गई जिसमें संबंधित अधिकारी श्रीमति प्रतिमा बिलिया द्वारा बतााया गया कि, सेठानीघाट कण्ट्रोल रूम तथा सर्किट हाउस चौराहा पर सायरन् व्यवस्था की गई है। तथा शेष 2 स्थानों ग्वालटोली एवं आदगमढ़ टंकी पर सायरन की व्यवस्था 1 दिवस में कराए जाने हेतु आष्वस्थ कराया गया । नवनीत पाण्डेय मुनपा अधिकारी द्वारा 24 घण्टे में सभी चारों सायरन् स्थापित कर टैस्टिंग कराए जाने इंदिरा चौक, बीएसनएल चौराहा एवं अन्य सभी प्रमुख स्थलों पर हाई मास्ट लेम्प लगाए जाने, चौराहों का सौन्दर्यीकरण किए जाने तथा 6 सुलभ शौचालय निर्माण हेतु आर्डर तैयार कराए जाने, हॉका दल द्वारा आवारा पशूओं को हटाने रोड पर न बैठने के निर्देश संबंधित को निर्देश प्रसारित किए गए। नगर के प्रमुख नालों की समुचित सफाई के संबंध में कमलेश तिवारी, स्वक्षता निरीक्षक द्वारा बताया गया कि फेंफरताल नाला एवं बसंत टॉकीज नाला सफाई हेतु शेष बचे हैं बॉकी सभी बड़े नालों की सफाई कराई जा चुकी है। सीएमओ श्री पाण्डेय द्वारा शेष 2 नालों की समुचित साफ-सफाई पोकलेन मशी एलन के माध्यम से 2 दिवस में अनिवार्य रूप से कराए जाने के निर्देश दिए गए ।
इसी तरह नगर पालिका प्रांगण शेड लोगो के बैठने हेतु उचित बैठक व्यवस्था एवं कार्यालय रिनोवेशन कार्य, सम्पूर्ण कार्यालय की समुचित साफ- सफाई व्यवस्था, बाढ़ अथवा अतिवृष्टि के दौरान् चेक हाउट किए जाने वाले अधिकारियों को सेठानीघाट, होमगार्ड की बिल्डिंग में बैठने हेतु समुचित व्यवस्था कराए जाने की निर्देष भी प्रदान किए गए।
आयुष्यमान कार्ड कार्यक्रम 27-6-2023 को डिस्ट्रीब्यूट किए जाने हेतु कर्मचारियों की डियूटी एवं जिला चिकित्सालय सीएम एण्ड एचओ से संपर्क कर शिविर स्थल का चयन किया जाकर शि विर लगाए जाने हेत टैण्ट, कूर्सी, माईक इत्यादि समस्त आवष्यक व्यवस्थायें नगरपालिका द्वारा कराए जाने हेतु योजना प्रभारी जयंत यादव समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी को निर्देषित किया गया। साथ ही लाड़ली बहना योजना के शेष हितग्राही जिन्हें योजना से संबंधित 1000 रूपये प्राप्त नहीं हुए हैं एवं जिन महिलाओं के डी.बी.टी. शेष है उन्हें पूर्ण कराते हुए कलेक्टर महोदय की समीक्षा बैठक में प्रदत्त निर्देषानुसार लाड़ली बहना योजना से संबंधित समस्त टी.एल. की षिकायतें महिला एवं बाल विकास को सौंपने के निर्देष भी प्रदान किए गए।
प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत पर्ची के माध्यम से चुने गये हितग्राहियों को योजना में लाभान्वित किए जाने हेतु समस्त 104 हितग्राहियों की जिओ टैंकिंग किए जाने एवं टी.एल. के 03 शेष प्रकरणों पर प्रतिवेदन तैयार कि जाने के निर्देष प्रसारित किए गए। ऑडिटोरियम निर्माण हेतु समीक्षा की गई जिसमें पाया गया कि कार्य प्रगति पर है एवं ऑडिटोरियम निर्माण हेतु स्कूल का एक हिस्सा तोड़ा जा चुका है शेष हिस्से में मतदान केन्द्र निर्मित होने के कारण तोड़ा नहीं जा सका है। इसी तरह कोर्ट के बाहर एवं कोर्ट प्रांगण की समुचित साफ-सफाई के निर्देष भी स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी को प्रदान किए गए।
सभी संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रदत्त् निर्देषों का पालन शीघ्र करते हुए आगामी समीक्षा बैठक में किसी तरह की कमी न रहने के निर्देषों के साथ बैठक का समापन किया गया ।