सिलौंडी के समीपवर्ती ग्राम सगवां में श्री राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा 24 जून से 28 जून 2023 तक होगा । मंडल महामंत्री मनीष बागरी ने बताया कि पूज्य गुरुदेव श्री शिव विनोद शास्त्री गिरमा वाले उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन में श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा जिसमें 24 जून को कलश यात्रा ,25 जून को पंचम पूजन एवं मंडप प्रवेश ,26 जून को देवताओं का पूजन एवं स्थापना ,27 जून को हवन पूजन औऱ 28 जून को भंडारा का आयोजन होगा । जिसमें वरिष्ठ श्री कुँवर लाल बागरी मुख्य यजमान होंगे ।