रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय पर
मानव अधिकार सलाहकार ट्रस्ट के जिला नर्मदापुरम के कार्यलय का उदघाटन आजक्स थाने की थाना प्रभारी पारूल श्रीवास्तव ने रिविन काट कर किया। श्रीमती पारूल श्रीवास्तव का स्वागत पुष्पहार एंव साल श्रीफल से किया गया । ट्रस्ट जिला अध्यक्ष ने अपने स्वागत उदबोदन में नीरजा फौजदार ने बताया कि यह ट्रस्ट नीति आयोग व भारत सरकार से मान्यता प्राप्त के तहत कार्यरत है। हम सब सदस्य मिल कर समाज उत्थान के लिये कार्य करते है ओर आप जैसी महिला अधिकारी को देखकर हम सभी महिलाओं को बहुत गर्व महसूस करते है। श्रीमति पारूल श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में सभी सदस्यों के काम की तारीफ करते हुये कहा कि आप सबसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। आप सभी विना किसी स्वार्थ के समाज सेवा के उत्कृष्ट कायो के साथ समाज उत्थान में लगे है । इसके उपरॉंत संस्था के सभी सदस्यों ने आजक्स थाना प्रभारी श्रीमती श्रीवास्तव का पुष्पहार से स्वागत किया एंव साथ में पधारे राधा मिश्रा जी पुलिस कांस्टेबल , रोहित सिंह प्रधान आरक्षक का भी स्वागत किया। आयोजन में नीरजा फौजदार , शारदा जैन , गायत्री अग्रवाल , विनीति जैन , सुनीता अग्रवाल , जूही दुबे , रामगोपाल चौबे , अशोक श्रीवास्तव, गुलाब रिछारिया , अनीता आर . एल . जैन , अनीता अरुण जैन,नीतू मित्तल आदि उपस्थित थी अंत में आभार शारदा जैन ने माना ओर अतिंथिओ का स्वागत वंदन किया।