पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा (भापुसे) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा (रापुसे) के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी आलोट शाबेरा अंसारी (रापुसे) के द्वारा थाना प्रभारी आलोट शिव मंगल सिंह सेंगर को अवैध शराब की तस्करी करने वालो की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन मे थाना प्रभारी आलोट शिव मंगल सिंह सेंगर द्वारा टीम गठित कर उनि एल. एन. गिरी द्वारा कार्यवाही करते हुये दिनांक 22.06.2023 को मुखबिर सूचना के आधार पर आलोट थाना क्षेत्र के ग्राम अरनिया गांव के पास खाई में में दबिश देकर राजन पिता बापूलाल कंजर उम्र 31 साल निवासी ग्राम हाजडिया थाना उन्हेल जिला झालावाड़ राजस्थान के कब्जे से से तीन अलग-अलग केनो मे भरी 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब कीमती 7000/- रुपये की जप्त की जाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.392/23 धारा 32 (2) आबकारी अधि.का कायम कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तारी आरोपी राजन पिता बापूलाल कंजर उम्र 31 साल निवासी ग्राम हाजडिया थाना उन्हेल जिला झालावाड़ राजस्थान