नोहटा – मध्य प्रदेश के दमोह जिले की पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं. इसी कड़ी में पुलिस की नोहटा टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर रेड। कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों से देसी अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की हैं। जिसको लेकर पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नोहटा थाना प्रभारी विकाश सिंह चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि। पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देश एवं एसडीओपी तेंदूखेड़ा के मार्गदर्शन में नोहटा पुलिस स्टाफ द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेट कार्यवाही करते हुए नोहटा बांदकपुर रोड बमुरिया तिगड्डा पर आरोपी भूरे उर्फ़ नारायण सिंह लोधी निवासी धनसरा, नेपाल सिंह लोधी निवासी बहेरिया, मोटरसाइकिल प्लैटिना पर अवैध शराब परिवहन करते हुए पकड़े गए। जिनकी तलाशी लेने पर एक सफेद बोरी व बैग में कुल 343 अवैध शराब 199 देसी प्लेन, 144 लाल मसाला बरामद की गई। शराब का स्त्रोत आरोपी जीवन सिंह लोधी निवासी कुड़ई से लेना बताया, जिस पर थाना नोहटा में अपराध क्रमांक 330/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट 130/177 (3) मोटर व्हीकल एक्ट पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपी के कब्जे से कुल् 343 पाव कीमत ₹25895 एक प्लैटिना एमपी 21 एम 0571 जप्त की गई है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी नोहटा विकास सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक प्रदीप तिवारी, आरक्षक अजीत दुबे, सूरत सिंह, राजकुमार, अरविंद प्रजापति, की अहम भूमिका रही है।