इस अवसर पर विधायक मुड़वारा श्री संदीप जायसवाल, कलेक्टर श्री अवि प्रसाद, कटनी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पितांबर टोपनानी, दीपक सोनी टंडन, जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत, स्कूली विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, अधिकारी-कर्मचारियों ने की विभिन्न योग मुद्राएं।