सिवनी – केवलारी के समीपस्थ ग्राम जामुन पानी में दिनांक 16 जून की रात्रि में पिता ने अपने ही बेटे को कुल्हाड़ी मारकर हमेशा के लिए नींद मैं सुला दिया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार जामुनपानी निवासी हरिप्रसाद झारिया उम्र लगभग 45 वर्ष गोंडी मोहल्ला जामुनपानी निवासी ने अपने ही बेटे संदीप पिता हरिप्रसाद उम्र 19 वर्ष को कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी ।मृतक की मां रुकमणी झारिया ने पुलिस को दिए अपने बयान पर बताया है कि 16 जून की रात्रि में लगभग 8:00 बजे मेरा पति हरिप्रसाद के बैग मैं रखे एक हजार रुपए नहीं मिलने पर मेरा पति ने मेरी बेटी और बेटे को गाली गलौज कर रात में ही कह दिया था कि मैं तेरी कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दूंगा ।सभी लोग खाना खा पीकर के सो गए तकरीबन रात 3:00 बजे के लगभग हरिप्रसाद पीछे खटिया में सोया था उठकर आया और कुल्हाड़ी से बेटे की गर्दन को बार कर दिया आवाज सुनकर मृतक मां रूक्मिणी ओर पुत्री ने शोर मचाया तो हरिप्रसाद भाग गया। मोहल्ले वालों की मदद से तत्काल संदीप को सिविल हॉस्पिटल केवलारी लाया गया।आए यहां पहुंचने पर उपस्थित डॉक्टर ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। पुलिस थाना केवलारी में दिनांक 17 जून 2023 को धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को दिनांक 18 जून को गिरफ्तार करके न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया जहां से माननीय न्यायालय ने जेल पहुंचा दिया।