कटनी नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा एक ओर जहां निर्माण कार्यों की लगातार सौगातें दी जा रही हैं तो वहीं दूसरी ओर शहर के सफाई व्यवस्था एवं स्वच्छता अभियान में शहर को उच्चतम पायदान पर ले जाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे। इसी कड़ी में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा बाबा घाट में चल रहे सफाई अभियान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वच्छता अभियान के अंतर्गत दीवारों में वॉल पेंटिंग कराने एवं एमएसडब्ल्यू को सफाई अभियान से निकलने वाले कचरे को उठाने के स्पष्ट निर्देश भी प्रदान किए। उन्होंने अटल कुंज पीएम आवास के पास रिक्त पड़ी सरकारी भूमि में वृक्षारोपण करने की बात भी कही।