कटनी/अंतरराष्ट्रीय राज्यस्तरीय कैडेट जूडो-कराटे प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर में दिनांक 17/06/2023 को आयोजित हुई समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इन प्रतिभाओं को निखारने में हमारे कटनी जिले के खेल युवा कल्याण विभाग विजय भार खेलकूद प्रभारी के मार्गदर्शन मेंं एवं जिला जूडो-कराटे संघ सचिव अनूप सिंह के नेतृत्व में कटनी जिले का प्रतिनिधित्व किया सुंधाशु सिंह 81 kg, विकास चौधरी 66 kgबालक वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया और आगामी होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में अपना नाम दर्ज किया जो कि तोरागालू आईं आईं एस कनार्टक में 05 से 10 जुलाई को आयोजित होने वाली है इस जूडो-कराटे प्रतियोगिता में हमारी बेटियां नेहा कोल–40 kg , दीपाली चौधरी 44 kg, सुलोचना भूमिया 40 kg ने भी जीत हासिल कर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में विजय का परचम लहराया कर दिखा दिया कि बेटों से कम नहीं होती है बेटियां उन्होंने भी आगे बढ़ कर अपने समाज, परिवार एवं कटनी जिले का नाम रोशन किया उनके कटनी जिले वापसी पर मुख्य रेल्वे स्टेशन पर आत्मीय भव्य स्वागत पुष्प गुच्छ व फूलमालाओं के साथ मिलकर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा स्वागत वंदन अभिनंदन गाजे-बाजे ढोल नगाड़ों के साथ मिलकर किया गया और सभी ने मिलकर गोल्ड मेडल हासिल विकास चौधरी, सुंधाशु सिंह,नेहा कोल, सुलोचना भूमिया, दीपाली चौधरी को ढेरों खुशियों के साथ मिलकर अनंत शुभकामनाएं बधाईयां प्रेषित की इस
अवसर पर सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति प्रदेशाध्यक्ष समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी, अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास अधीक्षक ए के मेहरा,घुघरा छात्रावास अधीक्षक, शिवराज चौधरी, विकलांग एसोशिएशन के अध्यक्ष कुंवर मार्तण्ड सिंह, संयुक्त अधिकारी कर्मचारी मोर्चा संस्थापक सरमन तिवारी, भागीरथ तिवारी, बाबूलाल, श्याम झारिया,प्रदीप तिवारी , संजय कुशवाहा जूडो-कराटे जिला अध्यक्ष, समाजसेवी मोहन नागवानी ,रेलवे अधिकारी शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में बच्चों का हौसला बढ़ाया गया,।