गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार
सिवनी
बंडोल थाने के अंतर्गत ग्राम गोरखपुर में गुरुद्वारा के पास मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चाय-पान की दुकान पर ट्रक ड्राइवर और भी अन्य लोगों को गांजे की विक्री करता है जिसकी सूचना मिलते ही बंडोल थाने प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने घेरा बंदी कर आरोपी के पास से गांजा बरामद किया आरोपी युवक गुरदीप सिंह उम्र 42पिता मोहन सिंह निवासी गुरु द्वारा के पास गोरखपुर टेक जो कि चाय पान की दुकान में 700 ग्राम गांजा रखे हुए था सूचना मिलते ही बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर उसे पकड़ने में
सफल रही विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है आरोपी से पुलिस आगे पूछताछ कर रही है
सिवनी से राजकुमार ठाकुर की रिपोर्ट