कटनी ( 18 जून )- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार 19 जून की शाम 4 बजे मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र में करीब 55 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के विकास एवं निर्माण कार्यों का वर्चुअली भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे। इस दौरान खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा भी वर्चुअली जुड़ेंगे।
*समारोह का आयोजन साधुराम स्कूल में*
विधायक मुड़वारा श्री संदीप जायसवाल ने बताया कि जिन कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण होगा। उनमें करीब 10 करोड़ की लागत से फॉरेस्टर प्लेग्राउंड और 15 करोड़ की लागत से पिपरौंध-पहाड़ी सड़क, धपई जरवाही सड़क एवं पुल 3.5 करोड़ रुपए, आदर्श कॉलोनी- मुक्तिधाम पुल 8.50 करोड़ रुपए, माधव नगर शांति नगर में हॉस्पिटल तिराहे पर चौड़ीकरण 1.60 करोड़ रुपए, चाका से बाय-पास और पीर बाबा से बाय-पास तिराहा फोरलेन 9 करोड रूपए की लागत के विकास और निर्माण कार्य शामिल हैं।
*विधायक एवं कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा*
विधायक मुड़वारा श्री संदीप जायसवाल और कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने रविवार को साधुराम स्कूल पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 19 जून की शाम 4:00 बजे मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के लिए करीब 55करोड रूपए से अधिक के विकास एवं निर्माण कार्यों के वर्चुअली लोकार्पण व भूमिपूजन हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर श्री प्रसाद ने अधिकारियों को सभी जरूरी इंतजामो की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश दिये।