कटनी ( 17 जून )- कलेक्टर अवि प्रसाद ने शनिवार की शाम को बड़वारा तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने तहसील कार्यालय में राजस्व न्यायालय के लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण और नामांतरण एवं बंटवारा के मामलों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। उन्होंने प्रकरणों के निराकरण में वांछित प्रगति न होने पर तहसीलदार के कार्यों के प्रति नाराजगी जाहिर की और हिदायत दिया कि खारिज प्रकरणों की भी समीक्षा की जाए। कलेक्टर ने वसूली सहित अर्थदंड पंजी, लोक सेवा गारंटी के प्रकरणों में संबंधितों को समय सीमा के भीतर जन सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा न्यायालय नायब तहसीलदार कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पाया गया की बंटवारा के प्रकरणों में इस्तहार एवं सहखातेदारों की तामिली सही नहीं लगाई गई है। निरीक्षण में पाया की भू राजस्व संहिता 1959 की धारा के तहत अवैध कब्जे का एक प्रकरण काफी समय से लंबित होने तथा प्रकरण के संबंध में जारी नोटिस नियमानुसार तामील नहीं किया गया है। इसी तरह भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 115, 116 बी 121 का एक प्रकरण लंबित होने पर उक्त प्रकरण की मांग किए जाने पर स्पष्ट जवाब नहीं दिये जाने पर नारजगी व्यक्त की जाकर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
कानूनगो शाखा के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रिकॉर्ड रूम में पटवारी के जमा अभिलेखों के संबंध में अभिलेखागार जमा पंजी रिकॉर्ड कीपर द्वारा नहीं कराये जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की जाकर जिला अभिलेखागार में जमा कराने के निर्देश दिए गए। सर्किल नोटबुक संधारित ना किए जाने पर तहसील की राजस्व सर्किल के अंतर्गत आने वाली भूमि के प्रथक प्रथक मदों की जानकारी कुल रकवे की जानकारी भी नहीं पाई गई।
नाजरात शाखा के निरीक्षण के दौरान नायब नाजिर द्वारा वित्तीय वर्ष में आहरित बिलों का बिल रजिस्टर संधारित नहीं किये जाने पूछे जाने पर वित्तीय वर्ष में कुल कार्यालय को प्रेषित बिलों की संख्या भी नहीं बताई जा सकी। कैशबुक के अवलोकन मैं पाया गया की आहरित एवं वितरित दिनांक को ओपनिंग बैलेंस वा क्लोजिंग बैलेंस का सिल्क नहीं लिखा गया। नायब नाजिर द्वारा कैशबुक का संधारण किए जाना वित्तीय अनियमितता की श्रेणी के साथ ही गंभीरता का विषय माना जाकर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान तहसील परिसर में गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए परिसर को साफ एवं स्वच्छ रखने की हिदायत कलेक्टर अवि प्रसाद ने दी।
इस दौरान नायब तहसीलदार सुनीता मिश्रा सहित अन्य स्टाफ की उपस्थिति रही।