कटनी (17 जून )- पेयजल आपूर्ति संबंधी शिकायतें सामने पर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा संबंधित विभागों को निर्देशित कर इनका निराकरण कराया गया। जिससे क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली।
सुधार कार्य कराकर बहाल की गई आपूर्ति
बहोरीबंद विकासखंड के ग्राम सलैया फाटक में पेयजल आपूर्ति बाधित होने की जानकारी संज्ञान में आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जांच कर समस्या के निदान के लिए निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर विभाग द्वारा कराई गई जांच में पाया गया की ग्राम में रेलवे फाटक के दूसरी ओर नलजल योजना के समर्सिबल मोटर पंप खराब होने की वजह से पानी की सप्लाई बंद हो गई थी। जांच उपरांत मोटर पंप और पाइप लाइन में लीकेज में सुधार कार्य कराकर पेयजल आपूर्ति बहाल की गई।
नल कूपों में डाले गए अतिरिक्त पाइप
इसी प्रकार कटनी नगर निगम अंतर्गत लखेरा क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति संबंधी शिकायत सामने आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा नगर निगम को जांच कर समस्या का हल करने निर्देशित किया गया। निर्देश के परिपालन में नगर निगम द्वारा की गई जांच में यह तथ्य सामने आए कि गर्मी के मौसम में स्थापित नलकूपों में पानी का स्तर घटने की वजह से पानी आपूर्ति प्रभावित हुई है। जिसके निदान के लिए नलकूपों में अतिरिक्त पाइप डाले गए हैं। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है।