पुलिस अधीक्षक रेलवे सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन में जीआरपी थाना जबलपुर की टीम के द्वारा अंतर्राजीय मानव दुर्व्यपार गिरोह के सदस्यों को ट्रेन 11062 जो जयनगर से मुंबई जाती है से पकड़ कर बंधक बनाकर ले जा रहे 12 बच्चों को उनके कब्जे से मुक्त कराया गया ।