रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिले के कर्तव्यनिष्ठ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा रविवार रात को डोलरिया थाने के अंतर्गत ग्राम मंगवारी की टर्निंग पर हुए सड़क हादसे के बाद जहां सीएमएचओ डॉ दिनेश दहलवार को नोटिस जारी किया गया है, वहीं माखन नगर के प्रभारी बीएमओ डॉक्टर रोहित शर्मा को हटाने के निर्देश दिए गए थे। सूत्रों के अनुसार माखन नगर के प्रभारी बीएमओ डॉ रोहित शर्मा पर गंभीर आरोप भी हैं। इन दिनों स्वास्थ विभाग में यह मामला काफी गरमाया हुआ है। डॉक्टर रोहित शर्मा को रसूखदार भी माना जाता है क्योंकि संविदा चिकित्सक रहते हुए उन्हें माखननगर का प्रभारी बीएमओ बनाया गया । जिनकी पूर्व में प्रभारी मंत्री तक से शिकायत हो चुकी है उसके बाद उन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिनकी जांच होना अभी बाकी है। सड़क दुर्घटना हादसे के बाद स्वास्थ्य विभाग में भूचाल आया हुआ है, सूत्रों की मानें तो संविदा चिकित्सा अधिकारी डॉ रोहित शर्मा को उनकी मूल पदस्थापना स्थल जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम में कार्य करने के लिए आदेशित कर दिया गया है। उनकी जगह पर अब माखननगर के प्रभारी बीएमओ पद पर डॉ घनश्याम चौहान को बनाया गया है। अवगत हो कि युवा कांग्रेस नेता अक्षय दीक्षित की रविवार रात को डोलरिया थाने के अंतर्गत ग्राम मंगवारी की टर्निंग पर उनकी सफेद रंग की सफारी कार के सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद माखन नगर के बाबई बीएमओ डॉ रोहित शर्मा का मामला सुर्खियों में आया है। दुर्घटना के दौरान सड़क हादसे के वक्त कांग्रेस नेता अक्षय दीक्षित के साथ गाड़ी में सीएमएचओ डॉ दिनेश दहलवार, माखन नगर बीएमओ डॉ रोहित शर्मा एवं पुलिस आरक्षक अक्की जयसवाल भी सवार थे जो कि सिवनीमालवा में डॉक्टर अक्षय रघुवंशी के यहां शादी कार्यक्रम में जा रहे थे।