जिला पंचायत सदस्य ने सचिव पर लगाये मनमानी का आरोप
स्थल चयन को भी बताया गतल
सिलौंडी : प्रसिद्ध देवी स्थल माँ वीरासन दरबार में शासन से स्वीकृत सामुदायिक भवन जिसकी लागत 23 लाख रुपये है । वह निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत कचनारी में बना रहा है । क्षेत्रीय लोगों ने जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय को जानकारी देकर बताया कि जिस स्थल पर सामुदायिक भवन पर बना है उसकी दूरी मंदिर परिसर से अधिक होने के कारण उस स्थल पर भवन बनाने पर उपयोगी नही होगा । जिला पंचायत सदस्य ने मुख्य कार्य पालन अधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि माँ वीरासन में बन सामुदायिक भवन में सचिव की मनमानी चल रही है । सबसे पहले गलत स्थल का चयन किया गया । दूसरी बात कालम की ढलाई की जा रही है । ईंटो की जुड़ाई डस्ट से हो रही है तुंरत कार्य बंद करते हुए मामले की जांच कराई जाए । अनेक भक्तों ने आस्था के केंद्र में बन रहे भवन में किसी भी प्रकार का भष्ट्राचार नही होने दिया जायेगा । कार्य की गुणवत्ता और स्थल परिवर्तन करने का कष्ट करें ।