कटनी को जानें : कटनी के विशिष्ट व्यक्तित्व की श्रृंखला आज भी जारी
कटनी। अलग अलग क्षेत्रों में कटनी जिले का मान बढ़ाने वाले और कटनी के विकास में योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तित्व से परिचय करा रही “कटनी को जानें ” ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के अंतर्गत 15 जून को भी प्रतिभागी कटनी जिले के विशिष्ट व्यक्तित्व से रूबरू होगें। जिनमें राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त शिक्षकों के साथ साथ स्वतंत्रता सेनानियों और प्रसिद्ध साहित्यकारों के योगदान की जानकारी प्रतिभागियों को प्राप्त हो रही है। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल कॉलेज स्थापित करने वाले जिले के कर्मवीरों जिनमें साधुराम जायसवाल, दौलती देवी, पंडित विष्णुदत्त शास्त्री, रामनाथ गौड़ आदि प्रमुख व्यक्तित्व से भी प्रतिभागी परिचित हो रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के प्रमुख सलाहकार पी एन हक्सर के बारे में भी जानकारी प्रतिभागियों को प्राप्त हो रही है।
*विशिष्ट व्यक्तित्व को जाना और दिए सरल प्रश्नों के उत्तर*
इससे पूर्व 14 जून को भी जिले के विशिष्ट व्यक्तित्व पर आधारित विषय को कटनी को जानें ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में शामिल किया गया था। जिनमें अलग अलग क्षेत्रों में योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों स्वामी तारण तरण, कमानिया गेट वाले बाबा जी, पंडित जगमोहन शास्त्री, पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी, बाबा ईश्वर शाह, रायबहादुर हीरालाल राय, बाबू वेंकट रमन, डबल्यू जी अल्फर्ड, के एल दुग्गड, हनुमान प्रसाद तितविरासी, अनिल ताम्रकार, डा कुशल पाठक, किशन चंद राज, परचा राम बजाज, टिखी राम नायक और इंजीनियर अभय पटेल के बारे में जानकारी हासिल हुई थी। इन्हीं पर आधारित 10 आसान प्रश्नों का उत्तर देकर बड़ी संख्या में प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए।
*चिल्ड्रन होम की बालिकाएं भी आई आगे*
देश के कोने कोने से इस प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों में कटनी जिले के बाल आश्रय गृहों के बच्चे भी शामिल है। 14 जून को आयोजित प्रतियोगिता के अंतर्गत लिटिल स्टार फाउंडेशन बालिका गृह की तारा ने प्रतियोगिता में तृतीय और पंखुड़ी खटीक ने चतुर्थ स्थान हासिल किया। वहीं ग्राम तमुरिया रुपनाथ के राजेश सेन प्रथम और कटनी के राकेश चौरसिया द्वितीय स्थान पर रहे। उल्लेखनीय है कि अब तक लिटिल स्टार फाउंडेशन बालिका गृह की तीन बालिकाएं इस प्रतियोगिता में स्थान हासिल कर पुरुस्कार प्राप्त कर चुकी हैं।