जीव रक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के मुख्य उद्देश्य को लेकर मध्य प्रदेश की धर्म नगरी छिन्दवाड़ा में अहिंसा प्रेमियों द्वारा सर्वोदय अहिंसा अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके तहत नगर के दूगड़ फाउंडेशन ने जीव दया की मिशाल पेश करते हुए मूक पशु – पक्षियों के लिए पीने के पानी के सीमेंट के टैंक एवं मिट्टी के जलपात्रों का निर्माण कराया है।
शनिवार को गौधुली बेला पर दूगड़ फाउंडेशन ने विशेष समारोह आयोजित कर श्रीमती मालती दूगड़ के हस्ते जनमानस को जलपात्रों सहित सीमेंट के टैंकों का वितरण किया।
इस अवसर पर दूगड़ फाउंडेशन के अभय दूगड़, सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश सयोंजक एवं स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दीपकराज जैन, पशु – पक्षी प्रेमी संस्था वी केयर फॉल आल के समस्त सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में अहिंसा प्रेमी, गणमान्य नागरिक एवं समाज सेवी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान नगर पालिक निगम स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दीपकराज जैन ने दूगड़ फाउंडेशन, वी केयर फार ऑल के सदस्यों सहित उपस्थित गणमान्य नागरिको को स्वच्छता की शपथ दिलाकर छिन्दवाड़ा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की अपील की।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*