कटनी की बेटी कटनी की बहू हर क्षेत्र में कामयाबी का परचम लहरा रही : मंजूषा गौतम
मंजूषा गौतम महिलाओं को रोजगार देकर महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास कर रही : जब महिलाएं सशक्त होंगी तभी देश मजबूत होगा
टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस बैंक के द्वारा 7 जून 2023 जून को भोपाल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस बैंक के सी .ए .ओ .अमित धवे जी का आगमन हुआ । इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश स्तर पर टाटा एआई के ब्रांच मैनेजर एवं ट्रेनिंग हेड और समस्त पदाधिकारियों के साथ लीडरों के साथ एडवाइजरो का सम्मान समारोह रखा गया था । समाजसेवी अधिवक्ता मंजूषा गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में कटनी ब्रांच से ब्रांच मैनेजर संदीप श्रीवास्तव असिस्टेंट मैनेजर प्रिया त्रिपाठी और लीडरों में समाज सेवी मंजूषा गौतम , एचडी राव, राकेश खरे, पुरुषोत्तम महानी , इसी के साथ एडवाइजर रो में राजेंद्र गौतम शीतल पांडे सहित पूरी टीम को भोपाल में सीएओ अमित दवे जी के द्वारा सभी उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सर्टिफिकेट एवं कॉफी मग देखकर सभी को सम्मानित करते हुए उन्होंने शुभकामनाएं और बधाइयां दी। और सभी प्रतिभागियों को कहा कि अभी 2023 पूरा बचा हुआ है इसमें आप सभी को और मेहनत करना है और इसी तरीके से आप फिर सम्मान प्राप्त करें ऐसी मेरी शुभकामनाएं आप सभी को मैं देता हूं । समाजसेवी अधिवक्ता नगर निगम ब्रांड एंबेसडर मुस्कान ड्रीम फाऊंडेशन की चेयपर्सन समाजसेवी मंजूषा गौतम जिस क्षेत्र में भी काम करती हैं पूरी मेहनत लगन और ईमानदारी से अपना काम करती हैं और हर जगह अपनी कामयाबी का परचम लहराती है । हर क्षेत्र में अपने काम का मंजूषा गौतम ने लोहा मनवा दिया है इसलिए सफलता उनके कदम चूमती है । मंजूषा गौतम ने कहा कि जब तक महिलाएं अपने आप में सशक्त नहीं होंगी तब तक हमारा देश मजबूत नहीं होगा आज महिलाओं को सशक्त होने की सबसे ज्यादा जरूरत है। इसी कड़ी में मंजूषा गौतम एक नेक कार्य भी करते जा रहे हैं महिलाओं को रोजगार देने का भी उन्होंने जिम्मा उठा रखा है मंजूषा गौतम धीरे-धीरे महिलाओं को रोजगार दिला कर उन्हें सशक्त बनाने का प्रयास कर रही हैं। अधिकारियों और पार्टनर को धन्यवाद दिया है और आगे भी टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस बैंक के लिए बेहतर कार्य करने का वादा किया है