रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में नर्मदापुरम के छात्रों से भरी हुई एक बस का एक्सीडेंट हो गया। इस दुर्घटना में 2 की मौके पर ही मौत हो गई तथा 25 छात्र तथा स्टाफ घायल हो गया। हादसे में ड्राइवर और एक छात्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस के आगे चल रहे ट्रक का टायर फट गया था। इससे ट्रक लहराया और इसी दौरान पीछे आ रही बस उससे टकरा गई। टक्कर मारते ही बस पांच-छह पलटियां खा गई। बच्चों में चीख-पुकार मच गई। 25 छात्र-छात्राएं और स्टाफ घायल हैं।
सभी छात्र-छात्राएं नर्मदापुरम के बताए जा रहे हैं।-
हादसे में ड्राइवर करण यादव और छात्र अमन की मौत मौके पर ही हो गई। पुलिस ने आशंका जताई है कि बस के ड्राइवर को झपकी आई होगी। इससे बस बेकाबू होकर ट्रक से टकरा गई होगी।