कटनी (4 जून ) – शासन की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना अंतर्गत कलेक्टर अविप्रसाद के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में ग्राम पंचायत रैपुरा, जनपद पंचायत रीठी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मुख्यमंत्री जिसमे लाड़ली बहना योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत रैपुरा में 488 आवेदन दर्ज हुए व 383 लाडली बहना को उनके स्वीकृति पत्र वितरित किये गए एवं शेष पात्र लाडली बहना के डी.बी.टी. आधार लिंक का कार्य कराया जा रहा है।
कार्यक्रम का आयोजन मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा अतिरिक्ति कार्यक्रम अधिकारी डा. अजीत सिंह के मार्गदर्शन में सरपंच रितेश परोहा, सचिव प्रकाश रैदास ग्राम रोजगार सहायक मनीष गौतम की उपस्थिति में हुआ