रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत रविवार को श्रीकुंज गार्डन में मुस्लिम समाज के 50 जोड़ों ने एक दूसरे से कहा कबूल है, कबूल है, कबूल है और जिंदगी भर के लिए एक दूजे के हो गए, पाक निकाह में बंध गए। काज़ी शहर अशफाक अली ने खुतबा पड़कर दुआ कराई। निकाह सम्मेलन का आयोजन नगरपालिका और न्यू मिल्लत वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों द्वारा निकाह के बंधन मे बंधे जोड़ों को उपहार देकर आशीर्वाद दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुस्लिम समाज की दर्जन भर अन्य कमेटियों ने भी सहयोग किया। इस दौरान राष्ट्रीय संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच व पुर्व मंत्री एसके मुद्दीन, पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा, नपा अध्यक्ष नीतू यादव, भाजपा जिला महामंत्री प्रसन्न हरने, सांसद प्रतिनिधि अर्जुन मालवीय, वरिष्ठ भाजपा नेता हंस राय, लोकेश तिवारी, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चोकसे, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, नगर मंडल अध्यक्ष रोहित गोर ,न्यू मिल्लत सोसायटी के अध्यक्ष अलीम राइन, मुन्ना पठान,हाजी शेख रशीद डाक्टर मुबीन खान, सलीम राईन,पियारु खान ,आमीन राइन, रुवेज पठान, अजहर खान, अल्ताफ अली, फईम अंसारी, राजू पठान, शेख जावेद राजा राईन ,साहिब पठान सहित लगभग 180 वालेंटियरों ने अपनी खिदमत को अंजाम दिया। सफल मंच संचालन फैज़ कोसर ने किया।
30 महिलाओं का भी हुआ सम्मान –
समाज में अपने अपने इस्तर पर समाज सेवा करने वाली 30 मुस्लिम महिलाओं का भी मंच पर मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। समिति अध्यक्ष अलीम राइन, मुन्ना पठान, शेख शफीक, डॉ. मुबीन और अमीन राइन ने बताया कि मुस्लिम समाज की इन महिलाओं का सम्मान इनकी समाज सेवा को देखते हुए किया गया है। इन महिलाओं ने न केवल मुस्लिम समाज में बल्कि अन्य समाज के लोगों के लिए भी कार्य किए है। जिसे खिदमते खल्क कहा जाता है। मंच पर मोजूद सभी अथितियो ने महिलाओं के कार्य की सराहना की ओर सम्मानित किया।
समिति की ओर से दिए गए उपहार –
न्यू मिल्लत वेलफेयर सोसायटी की ओर से शेख जावेद ,रुवेज़ पठान, अजहर खान, फैज़ कोसर, राजू पठान, फईम अंसारी ने बताया लगभग 5 हजार से ज्यादा लोगों के भोजन , पानी और नाश्ते की व्यवस्था समिति की ओर से की गई। इसके अलावा हर जोड़े को लगभग 5 हजार के गिफ्ट भी समिति की ओर से दिए गए है। वही निकाह सम्मेलन में पधारे समस्त लोगों ने समिति के कार्यों की दिल खोलकर तारीफ की ओर आगे भी ऐसे ही आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया।