मध्य प्रदेश परिवहन राजपत्रित अधिकारी संगठन द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। 5 जून 2023 से मध्य प्रदेश के परिवहन कार्यालयों में सारा कामकाज ठप हो जाएगा।
संगठन ने जनता से अपील की है कि वह किसी भी काम के लिए ऑफिस नहीं आए, अन्यथा उन्हें आने-जाने की परेशानी होगी।
संगठन की प्रमुख मांगे जिन पर विचार नहीं किया गया निम्नवत है-
1) जिला परिवहन कार्यालय अनूपपुर में की गई कार्रवाई को तत्काल वापस लेने संबंधी मांग।
2) परिवहन विभाग के अधिकारियों की वेतन विसंगति संबंधी मांग।
3) कैडर रिव्यू संबंधी मांग।
4) जिला स्तर पर प्रवर्तन अमले संबंधी मांग।
5) यात्री बस दुर्घटना होने पर आरटीओं को उत्तरदायी न मानने संबंधी मांग।
6) दूसरे अन्य विभागीय कार्य में आरटीओ को संलग्न न किए जाने संबंधी मांग।
7) विभाग में कार्यरत लिपिक को परिवहन उप निरीक्षक के पद हेतु विभागीय भर्ती संबंधी मांग।