मुरम का अवैध खनन पाए जाने पर एक पोकलेन, 6 डम्पर जब्त
_
सागर कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर
तहसील खुरई के ग्राम बनहट में श्री इसरार खान तहसीलदार खुरई द्वारा रेलवे ठेकेदार आशीष शुक्ला के विरुद्ध खनिज मुरम का अवैध खनन करते पाए जाने पर 1 पोकलेन एवं 6 डम्पर जब्त करते हुए अवैध उत्खनन का प्रकरण दर्ज किया गया।
खनिज विभाग द्वारा उक्त प्रकरण में प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने पर कलेक्टर श्री आर्य द्वारा तत्काल प्रकरण का निराकरण कर अवैध उत्खननकर्ता के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए रू 52,51,000/- का अर्थदण्ड जमा करने हेतु आदेशित किया गया। संबंधित ठेकेदार द्वारा सम्पूर्ण राशि खनिज मद में जमा कर दी गई है।