कटनी (3 जून ) – कलेक्टर अवि प्रसाद ने शनिवार को स्लीमनाबाद पहुंचकर यहां खोले जाने वाले नवीन उर्वरक विक्रय वितरण केन्द्र का स्थल निरीक्षण किया। स्लीमनाबाद के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित परिसर में खुलने जा रहे इस उर्वरक वितरण केन्द्र से स्लीमनाबाद और उसके आस-पास के करीब 110 गांवों के लगभग 5 हजार से अधिक किसानों को अपनी जरूरत का रासायनिक खाद सब्सिडी दर पर उपलब्ध होगा।
स्लीमनाबाद में अगले 10 दिनों के भीतर शुरू होने जा रहा यह उर्वरक विक्रय केन्द्र किसानों के लिए बड़ी सौगात है। कलेक्टर श्री प्रसाद की किसान हितैषी सोच और किसानो को स्थानीय स्तर पर उर्वरक मुहैया कराने की दूरदृष्टि को प्रतिबिंबित करती कोशिशों के सुफल से क्षेत्रीय किसानों को अब रासायनिक खाद और उर्वरक के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। बल्कि उन्हें अपने निकटतम स्थान से ही सुगमता से सब्सिडी दर पर खाद प्राप्त हो सकेगी। कलेक्टर के प्रयासों से स्लीमनाबाद में नये उर्वरक वितरण केन्द्र खुलने की खबर पूरे क्षेत्र में फैलते ही खुशी सेे यहां के किसान फूले नही समा रहे।
कलेक्टर श्री प्रसाद के यहां स्लीमनाबाद पहुंचते ही किसान प्रतिनिधियों ने उन्हें उर्वरक वितरण केन्द्र की सौगात देने पर धन्यवाद दिया। सहायक आयुक्त सहकारिता राजयशवर्धन कुरील बताते है कि पिछले कई वर्षो से स्लीमनाबाद क्षेत्र के 110 से अधिक गांवों के किसानों को बहोरीबंद या फिर निजी उर्वरक विक्रेताओं और समितियों से रासायनिक खाद लेनी पड़ती थी। लेकिन कलेक्टर श्री प्रसाद की कोशिशों से किसान हित मे स्लीमनाबाद में खुलने जा रहे उर्वरक विक्रय वितरण केन्द्र से क्षेत्र के 5 हजार से ज्यादा किसानों का श्रम, समय और धन तीनों की बचत होगी।
जिला विपणन अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि स्लीमनाबाद में नये खुलने वाले उर्वरक विक्रय वितरण केन्द्र से किसानों को उर्वरक और रासायनिक खाद सब्सिडी दर पर मिल सकेगी। किसानों को उर्वरक के लिए अब यहां – वहां भटकना नहीं पडेगा। जिससे किसान खेती -किसानी के काम मे ज्यादा समय दे पायेंगे।