रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छाप छोड़ने वाले भारत के मशहूर सिंगर उस्ताद हमसर, हयात हज़रत सैय्यद सैलानी बाबा रहमतुल्ला अलैह के उर्स मुबारक पर इटारसी में प्रस्तुति देने आएँगे। आयोजक गुफरान अंसारी ने बताया की इटारसी शहर के सूफ़ी कलाम चाहने वालों के लिए बड़े हर्ष की बात है कि सूफ़ी कलाम तेरी रेहमतों का दरिया सरे आम चल रहा है,दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिरडी में,जय गणेश जय महादेवा,फेम सिंगर उस्ताद हमसर हयात सैलानी बाबा के 58वे उर्स के मौक़े पर 3 जून शनिवार को सैलानी बाबा दरगाह पर अपनी बेशक़ीमती आवाज़ में प्रस्तुति देंगे। आयोजकों ने बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की आशा जाताई है और नागरिकों का स्वागत किया है।