कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने उड़ीसा राज्य के झारसुगुड़ा जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कटनी जिले के श्रमिक मोती सिंह गोंड़ की वहां कार्य के दौरान मृत्यु हो जाने के बाद लंबित मजदूरी और मुआवजा राशि दिलवाने का आग्रह किया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद को ग्राम भितरीगढ़ थाना स्लीमनाबाद निवासी जानकीबाई गोंड़ ने बताया कि उसके पति मोती सिंह गोंड़ उड़ीसा के झारसुगुड़ा जिले के रंगाली स्थित श्याम मैटेलिक कंपनी में काम करते थे। मोती सिंह ने वहां करीब एक माह काम किया और उनकी मृत्यु कंपनी में कार्य के दौरान ही एक्सीडेंट से हो गई थी। साथी श्रमिकों की मदद से उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचाया गया। लेकिन उनके पति की मृत्यु का मुआवजा और लंबित एक माह की मजदूरी का भुगतान कंपनी ने नहीं किया है। कलेक्टर श्री प्रसाद के संज्ञान में मामला आते ही उन्होंने तत्काल कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक झाड़सुगुड़ा को पत्र लिखकर जानकीबाई गोंड़ के मृत पति मोती सिंह गोंड की मृत्यु का मुआवजा और एक माह की मजदूरी का भुगतान कराने का आग्रह किया है।