कटनी( 2 जून )- कलेक्टर अवि प्रसाद ने शुक्रवार को यूनियन बैंक माधव नगर शाखा एवं कुठला स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा कटनी में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत पत्र हितग्राहियों के बैंक शाखा द्वारा किए जा रहे डी बी टी कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे, उपायुक्त पवन अहिरवार सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।
यूनियन बैंक के निरीक्षण के दौरान पी डवल्यू डी कालोनी निवासी हितग्राही गुड्डी बाई द्वारा विगत 3 माह से खाता न खुलने संबंधी जानकारी से अवगत कराए जाने पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने शाखा प्रबंधक से प्रकरण के संबंध में जानकारी ली जाकर शीघ्र खाता खोलने के निर्देश दिए। हितग्राहियों से संवाद के दौरान अमीरगंज निवासी चंदा यादव द्वारा डीबीटी की कार्यवाही पूर्ण होने की जानकारी दी गई तथा श्रीमती गायत्री तिवारी द्वारा आधार कार्ड संबंधी त्रुटि के सुधार हेतु अवगत कराने पर आधार कार्ड में सुधार कराने के निर्देश कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा दिए गए ।
पंजाब नेशनल बैंक के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा बैंक में उपस्थित महिला हितग्राही संता बाई एवं पहरुआ निवासी लीला बाई से डी.बी.टी. कार्य के संबंध में जानकारी ली गई। इस दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा उपस्थित कर्मचारियों से कुल लंबित प्रकरण, बैंक में उपस्थित होने वाली महिला हितग्राहियों की जानकारी ली जाकर निर्धारित फॉर्मेट में जानकारी देने तथा 10 जून के पूर्व शेष कार्य पूर्ण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए।