विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा।नगर पालिका परिषद द्वारा जन सहयोग के माध्यम से कराए जा रहे पाराशरी गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण के तहत बेदन खेड़ी पुलिया तकरीबन 60 फीट चौड़ी हो चुकी है। शुक्रवार को इस अभियान के 13 दिन दो जेसीबी मशीन एक पोकलेन मशीन और ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से नदी का गहरीकरण कार्य कराया गया। इस कार्य की मॉनिटरिंग के लिए एसडीएम विजय राय, सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, तहसीलदार मनीष जायसवाल, नपा सीएमओ निशांत सिंह ठाकुर बेदन खेड़ी पहुंचे।
पाराशरी गहरीकरण कार्य में जन सहयोग भी मिल रहा है। शुक्रवार के दिन अनिल दाऊ फाउंडेशन ग्रुप द्वारा ₹25000 की राशि पंचतत्व संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह दांगी, यशपाल यादव, प्रमोद राजपूत, विजय अग्रवाल मुकेश सिंह, प्रवीण भावसार, डॉक्टर जितेंद्र सिंह, महेन्द्र ठाकुर, विजय अग्रवाल, लक्ष्मीकांत शर्मा आदि को सौंपी गई। वही समिति को सहयोग के रूप में नागरिक सेवा समिति ने 25000 रूपए, पूर्व विधायक हरी सिंह द्वारा 11000 रुपए, वरिष्ठ पत्रकार कैलाश सक्सेना द्वारा 5100 रुपए, मैरिज गार्डन एसोसिएशन द्वारा 11000 रुपए, बासौदा प्रेस क्लब ने 5100 रुपए और राकेश खंडेलवाल ने 5100 रुपए की सहयोग राशि समिति को सौंप चुके हैं।
नपा में सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने बताया कि एक-दो दिन में त्योंदा रोड स्थित पलोड़ पेट्रोल पंप के पास से गुजरी पारासरी नदी के गहरीकरण का काम भी लगा दिया जाएगा। जिसमें एक पोकलेन मशीन और ट्रैक्टर ट्राली की मदद ली जाएगी। इस कार्य में पंच तत्व संस्था के सदस्यों द्वारा भरपूर सहयोग के साथ-साथ समय भी दिया जा रहा है। हम सभी का प्रयास पाराशरी नदी को पुराने स्वरूप में लौटाने का है। जिसके लिए हम सभी प्रयासरत हैं।
ज्ञात हो कि 20 मई को नपा द्वारा पाराशरी गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण अभियान की शुरुआत की गई थी। तब से निरंतर पाराशरी का स्वरूप बदलने का प्रयास जारी है। अभी तक किए गए कार्य के तहत पाराशरी काफी चौड़ी दिखने लगी है। बरसात के आने तक यह कार्य जारी रहेगा ताकि जब बरसात हो तो पाराशरी नदी के माध्यम से पानी की निकासी हो सके और इससे लगे बालों में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो।
एसडीएम ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण
शुक्रवार के दिन एसडीएम विजय राय ने स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान त्योंदा रोड पर पुलिस प्रशासन और नपा अमले के साथ उन्होंने सड़क के दोनों ओर खींची गई लक्ष्मण रेखा के बाहर आ रहे दुकानदारों पर सख्ती से कार्रवाई की। इस कार्रवाई को देखकर बाकी के दुकानदारों ने अपना अतिक्रमण स्वतः ही हटाना चालू कर दिया। कुछ एक व्यापारियों ने अपना विरोध जताया तो उन्होंने फटकार लगाकर उन्हें ठीक कर दिया। एसडीएम श्री राय का कहना था कि नगर विकास में रोड़ा बन रहे अतिक्रमण कारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
इनका कहना है
श्रीमती शशि अनिल यादव
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष
2 दिन पूर्व मैं स्वयं पाराशरी नदी के गहरीकरण कार्य को देखने गई थी मन प्रफुल्लित हो गया था। पंचतत्व संस्था, प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों, गणमान्य नागरिकों के सहयोग से हम पाराशरी को उसके पुराने स्वरूप में लौटाने के लिए अग्रसर हैं।