प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर सांसद राव उदय प्रताप सिंह अध्यक्षता में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया
रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की सफलता को जन जन तक पहुंचाने पार्टी आदेश के अनुक्रम में सांसद राव उदयप्रताप सिंह की पत्रकार वार्ता होटल सुदर्शन इटारसी में आयोजित की गई। इसमें बैठक में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर शर्मा,भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी,प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष माया नारोलिया, भाजपा जिला प्रभारी सीमा सिंह भदौरिया , जिला भाजपा अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, नपा अध्यक्ष पंकज चौरे,भाजपा नेता संदेश पुरोहित,संपत मूंदड़ा, जिला मीडिया प्रभारी राजा तिवारी,नगर मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह आदि उपस्थित रहे। प्रेसवार्ता के माध्यम से सांसद उदयप्रताप सिंह ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिये अच्छे प्रयास कर रही है। करोड़ो रुपये अस्पतालों में मरीजों को बेहतर उपचार एवं बेहतर सुविधा देने पर खर्च कर रही है। पूरे नर्मदापुरम में सरकारी अस्पताल आज बेहतर स्थित में है। सांसद ने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में यह नियम बनाया है, कि जो नये डॉक्टर बन रहे हैं, उन्हें अब पहले ग्रामीण क्षेत्रो में दो से चार वर्ष तक अपनी सेवाएं देने होंगी। सांसद ने कहा कि स्थानीय रेलवे स्टेशन पर 50 करोड़ खर्च होने जा रहे है। बहुत अच्छा व बहुत सुंदर रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है।