विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
जनपद पंचायत गंजबासौदा के ग्राम ,गंज , सेमरी , मढ़िया सेमरा, मैं मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र गंज बासौदा ग्यारसपुर की विधायक श्रीमती लीना जैन द्वारा वितरित किए इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्री प्रभात शर्मा श्री गोविंद
पटेल ग्रामीण मंडल महामंत्री श्री रामकरण अहिरवार श्री नीलेश मीणा श्री यशवंत रघुवंशी श्री राजकुमार जैन श्री शैलेश शर्मा श्री रवि महाराज श्री के पी महाराज एस.डी.एम साहब , तहसीलदार साहब,जनपद सी.ई.ओ साहब ,महिला बाल विकास अधिकारी ,ग्राम पंचायत सरपंच सचिव ,पटवारी ,बड़ी संख्या में लाडली बहने ग्रामवासी उपस्थित रहे।