स्थानीय नागरिकों और ग्रामीण श्रमिकों को बड़ी सौगातें मिलने पर हो सकेगी रोजगार की उपलब्धता
कटनी (1 जून)- कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय ग्रामीणों और श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने ,जल संरक्षण एवं संवर्धन और नागरिकों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिले के दो विकासखंडों कटनी और बड़वारा में नवीन तालाबों के निर्माण हेतु 71.79 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति के आदेश जारी किए गए हैं। जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत जनपद पंचायत कटनी के ग्राम गेतरा के मझौली टोला में साईं मंदिर के पास नवीन तालाब निर्माण हेतु 24.30 लाख रूपए, ग्राम पंचायत जरवाही में नवीन तालाब निर्माण दानव बाबा हेतु 24.92 लाख एवं जनपद पंचायत बड़वारा के ग्राम गुड़ाकला में नवीन तालाब निर्माण हेतु 22.57 लाख रुपए की लागत से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के प्रावधानों और निर्देशों के तहत निर्माण एजेंसी संबंधित ग्राम पंचायतों द्वारा स्वीकृत कार्य कराए जाएंगे। सीईओ श्री गेमावत ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि उक्त रोजगार मूलक कार्यों से जहां 17068 मानव दिवसों का सृजन होगा वहीं जल संरचनाओं के निर्माण से जल भंडारण क्षमता के विकसित होने में सहायता मिलेगी। कार्य पर होने वाला व्यय 15 वा वित्त आयोग एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम मध्यप्रदेश के अंतर्गत विकलनीय होगा। विदित हो कि ग्रामीण क्षेत्रों में कलेक्टर श्री प्रसाद और जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत के भ्रमण और निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों द्वारा जन सुविधा और रोजगार उपलब्ध कराने हेतु रोजगार मूलक कार्यों की मांग की गई थी। जिस पर कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और मनरेगा अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।
जन हितेषी कार्यों के स्वीकृत होने और तीन महत्वपूर्ण बड़ी सौगातें मिलने पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के प्रति आभार एवं धन्यवाद जताया है।