रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । भारतीय जनता युवा मोर्चा की महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय नर्मदापुरम में आयोजित की गई । इस बैठक में मुख्य रुप से भाजयुमों नर्मदापुरम संभाग के प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री अमय आप्टे उपस्थित रहे। अमय आप्टे द्वारा समस्त पदाधिकारी को प्रदेश से आने वाले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गयी। जिसके अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल एवं केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा महाजनसम्पर्क अभियान 31 मई से 30 जून के बीच चलाया जाएगा। युवा मोर्चा द्वारा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की युवाओं से जुड़ी जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी को जोड़ा जाएगा। भाजयुमों के जिलाध्यक्ष दीपक महालहा ने कहा कि 10वी एवं 12वी कक्षा में अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओ का सम्मान किया जाएगा। साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगो को अवगत कराना, जिन हितग्राहियों को इन योजनाओ का लाभ मिल चुका है उनसे जाकर जनसम्पर्क कर उन्हें जोड़ना, ऐसे कई कार्यक्रम की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी गयी। भाजयुमों के जिला मीडिया प्रभारी अंकित सैनी ने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरुआत की गई। इस अवसर भाजयुमों के प्रदेश मंत्री प्रांशु राणे,भाजयुमो जिले के प्रभारी लोकेश तिवारी, जिला महामंत्री मुकेश मैना, प्रदेश सह संयोजक स्वयंसेवी प्रकोष्ठ संदेश पुरोहित, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अमित महालहा, जिला कार्यालय मंत्री प्रशान्त दीक्षित, भाजयुमों के जिला महामंत्री नीरज तिवारी, गुलाब बैंकर, जिला उपाध्यक्ष रूपेश राजपूत, गोविंद पटेल, जिला मंत्री गौरव नायक, अर्पित रावत, पंकज मलैया, सुजीत रघुवंशी, जिला कार्यालय मंत्री पीयूष दुबे, सहमंत्री रहमान खान, सोशल मीडिया प्रभारी चमन पूरी, सहप्रभारी विमल साहू, मीडिया सहप्रभारी वीरू पटवा, नीति एवं शोध प्रभारी कुशाग्र द्विवेदी सहित भाजयुमो के समस्त मंडल अध्यक्ष सभी मंडल के महामंत्री, मंडल के सोशल मीडिया प्रभारी एवं सहप्रभारी उपस्थित रहे।