महिला थाना प्रभारी की सार्थक पहल,एक परिवार को उजड़ने से बचाया,पति पत्नी के बीच विवाद के विषय को समझाया,पति ने मांगी माफी,जीवन भर साथ रहने का किया वादा…..
रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। हर व्यक्ति चाहता है कि उसका दांपत्य जीवन बेहतर हो, और जब पति पत्नी के बीच बेहतर संबंध होते हैं तो एक खुशहाल परिवार बनता है। इन सबके बीच यदि किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होने लगे और नौबत पुलिस थाने तक शिकायत के लिए पहुंच जाए तो महज अंदाज लगाया जा सकता है कि पति पत्नी और उनके परिजनों की क्या स्थिति होगी ? सरकार द्वारा भी महिलाओं की सुनवाई के लिए महिला थाना स्थापित किए गए हैं। जब महिला थाना प्रभारी की सार्थक भूमिका हो तो उजड़ता हुआ परिवार भी बिगड़ने से बच जाता है। नर्मदापुरम की महिला थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा एक सुलझी हुई अधिकारी हैं। उनका हमेशा ही बेहतर प्रयास रहा है कि उजड़ते हुए परिवार बिगड़ने से बचें। आज भी उन्होंने अपनी सूझबूझ और दूरदर्शिता से एक परिवार को उजड़ने से बचाया।
आज दिनांक 30/05/23 को महिला थाना नर्मदापुरम में एक बार पुनः एक पति -पत्नी के पारिवारिक विवाद में सुलाह करवाई गई। दोनों पति -पत्नी ने एक दूसरे को वरमाला पहना कर जीवन भर साथ रहने का वादा किया। आवेदिका लक्ष्मी मीणा पति राकेश मीणा उम्र 20 साल निवासी इटारसी ने 1 सप्ताह पहले वरिष्ठ कार्यालय में अपने पति के खिलाफ शिकायत की थी जो अनावेदक पति राकेश पिता राधेश्याम मीणा निवासी ग्राम बमोरी जिला सीहोर को बुलाकर दोनों की आपस में बातचीत करवाई गई। पति ने अपनी पत्नी से भी माफी मांगी और जीवन भर साथ रहने का वादा किया।