रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनी मालवा। भारतीय किसान संघ के तहसील मंत्री रामेश्वर जाट को जान से मारने की धमकी दी। भारतीय किसान संघ तहसील सिवनी मालवा जिला नर्मदापुरम ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिवनी मालवा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी मालवा को लिखित शिकायत की है। शिकायत में लिखा है कि तहसील मंत्री रामेश्वर जाट पिता रामविलास जाट उम्र 43 वर्ष निवासी रूपादेह ने ग्राम ढोलरिया में जमीन सिक्मी जोति है वे अपनी जमीन में पानी दिलवाने हेतु गए थे। मोहरी माइनर पर ढोलरिया निवासी करतार सिंह पिता हजारीलाल राजपूत एवं सूरज पिता प्रेम सिंह भदोरिया ने अपने 12 से 15 साथियों के साथ 5 मोटर साइकिल पर सवार होकर आए उनमें से कुछ लोगों के हाथ में तलवार थी, तथा कुछ लोगों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। करतार सिंह ने मेरी गर्दन पर तलवार रखकर मुझे धमकी दी कि तूने मेरे दुश्मन की जमीन जोति है, मैं तुझे फसल में पानी नहीं देने दूंगा ना ही फसल काटने दूंगा ,तेरी पूरी नेतागिरी निकाल दूंगा और मेरी कालर पकड़कर खींच दिया। जिससे मेरा शर्ट फट गया एवं मेरी सोने की चैन भी गायब हो गई। मैंने एक लिखित शिकायत थाना सिवनी मालवा मैं की है । किसान संघ के सदस्यों ने लिखा है कि हमारे तहसील मंत्री रामेश्वर जाट किसानों के लिए एवं सामाजिक कार्य में लगातार लगे रहते हैं ऐसे व्यक्ति को डराना धमकाना व मारने की धमकी दी जा रही है, तो आम नागरिक का क्या होगा । अतः भारतीय किसान संघ उचित कार्रवाई की मांग करता है।