सिवनी कलेक्टर सिंघल जी के आते ही शहरों के बड़े नाले पर अतिक्रमण हटा जो कि दंबग लोगों ने सालों से स्थाई दुकान बना रखीं थीं नाले की सफाई व्यवस्था को देखते हुए दल सागर तालाब पर पूरी गंदगी जा रही थी यह काम कलेक्टर सिंघल जी ने कर दिखाया है शहरवासियों को देखने को मिल रहा है इस कारण बस स्टैण्ड पर नाले नाले निर्माण कार्य के कारण एक रोड पर आना जाना हो रहा है
जिससे चलते यातायात व्यवस्था गड़बड़ा गई है फिर भी अगर यातायात पुलिस व्यवस्था दुरुस्त रहें तो जाम लगने जैसी समस्या नहीं बनेगी कभी भी एम्बूलैंस फंस जाती है उसमें यातायात पुलिस व्यवस्था की लापरवाही दिखाई देती है सिपाही तो रोड़ पर दिखाई देते है मगर एस आई कुर्सी पर बैठे सिर्फ नजारा देखते हैं