रिपोर्टर शैलेश पाठक
कटनी। सुनाई देने में समस्या के चलते एक बुजुर्ग द्वारा उसे श्रवण यंत्र दिलाए जाने के लिए कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद से निवेदन किया गया। जिस पर संवेदनशीलता बरतते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा तत्काल सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से आवेदक को श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया गया।
नगर निगम कटनी अंतर्गत श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड निवासी अमृत सिंह गौतम ने सुनाई देने की समस्या के मद्देनजर श्रवण यंत्र प्रदान किए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर श्री प्रसाद को आवेदन सौंपा था। जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने तत्काल कार्यवाही कराकर उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से अमृत सिंह गौतम को श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया और उसके उपयोग के संबंध में जानकारी भी प्रदत्त कराई। इतनी जल्दी अपनी समस्या और मांग का निराकरण होने से बुजुर्ग के चेहरे पर संतोष और कृतज्ञता के भाव स्पष्ट नजर आ रहे थे।